कलेक्टर के आदेश के बाद ढहाया गया लगभग 48 वर्ष पुराना जर्जर विद्यालय भवन
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोखरवार स्थित लगभग 48 वर्ष पुराने जर्जर विद्यालय भवन को जिला कलेक्टर सतना डॉ सतीश कुमार एस द्वारा दिए गए निर्देश के बाद सोमवार को नगर परिषद द्वारा जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।गौर तलब है कि उक्त बेहद जर्जर विद्यालय भवन में बैठकर छोटे छोटे बच्चे पढ़ने के लिए मजबूर थे।ग्राम वासियों द्वारा कई बार नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से गांव में बच्चों हेतु जर्जर विद्यालय भवन की जगह नया भवन बनवाने की मांग की जाती रही है।लेकिन आज तक किसी के भी द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।सोमवार को सतना में टीएल बैठक के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा बच्चों के जीवन के लिए खतरनाक जर्जर भवन को गिराने का आदेश दिए जाने के बाद नगर परिषद द्वारा भवन को ध्वस्त कर दिया गया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश