महंत ने बंद कर दिया आम रास्ता रहवासी परेशान
1 min read
चित्रकूट- जानकी कुंड में पुरानी मैथिली गली को एक महंत ने आम रास्ता को बंद कर दिया है जानकारी के अनुसार यहां पर 8 फीट का रास्ता है जो की पुरानी पगडंडी है और सीधा कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पहुंचने का सीधा रास्ता रहा है,जोकि नगर परिषद द्वारा सीसी बनवाया हुआ था. ऊंचे नीचे इस पक्की पगडंडी को अपनी सुविधा के लिए स्वयंभू बाबा ने रास्ते को पूरा समतल करके 8 फीट ऊंचा कर दिया है और श्लोब बनवाने की बात कर रहे हैं, आसपास के स्थानीय लोगों को साधु संतों को भारी परेशानी हो रही है, स्वयंभू बाबा प्रेम और गोविंद ऐसा श्लोब बनवा रहे हैं जिसमें वाहन तो दूर पैदल चलने वाले बूढ़े संतों की हड्डी टूटना तय है, इतना ही नहीं रास्ते में पोल लगा करके रास्ते को बाधित करने का काम भी कर दिया गया है, देर रात आपत्ति करने पर भारी भीड़ मौके पर उपस्थित हो गई जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची है काम रुकवाया है और राजस्व के अधिकारियों को जानकारी दी गई है. फिलहाल बाबा जी ने अपना काम पूरा करके रोड को 7 से 8 फीट ऊपर कर दिया है. स्थानीय लोगों ने राजस्व के अधिकारियों से शिकायत की है. पुलिस भी शांति व्यवस्था को लेकर मामले पर नजर बनाए हुए हैं। चित्रकूट थाना क्षेत्र के जानकी कुंड मोहल्ले की पुरानी मैथिली गली बाधित करने का मामला है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश