विकास सिंह को पर्यटन प्रबंधन पीएचडी अवार्ड
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय में पंजीकृत शोधार्थी विकास सिंह पुत्र मोतीलाल सिंह निवासी उड़की माफी जिला चित्रकूट को उनके द्वारा किए गए शोध कार्य के मूल्यांकन एवं प्रस्तुति के उपरांत उन्हें
पीएचडी अवार्ड की गई है। विकास सिंह के शोध कार्य के निर्देशक डॉ सी पी गुजर और सह निर्देशक प्रो अमरजीत सिंह है। इनका शोध शीर्षक रोल ऑफ टूरिज्म डेवलपमेंट इन रूरल सेक्टर विथ स्पेशल रेफरेंस टू चित्रकूट रीजन है।
विकास सिंह ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट क्षेत्र में अपार संभावना है, जिसमें आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में काम किया जा सकता है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश