जिझौतिया ब्राह्मण समाज अधिवेशन
1 min read
चित्रकूट- आज जिझौतिया ब्राह्मण समाज का अधिवेशन चित्रकूट के रिछारिया सत्संग भवन में संपन्न हुआ। अधिवेशन में बुंदेलखंड प्रांत के सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अच्छे लाल रिछारिया व हेमराज सिंह चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे अधिवेशन में समाज को संगठित करने, संगठन को विस्तार करने, युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने व सामाजिक उत्थान हेतु संकल्प लिया गया एवं सामाजिक शिक्षा सेवा में अतुल योगदान हेतु बंधु जनों को समाज रत्न से सम्मानित किया गया, वहीं कर्मठ युवाओं को पुनीत कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, समाज के वार्षिक कार्यों का लक्ष्य निर्धारण की रूपरेखा भी तय की गई। धर्म नगरी चित्रकूट में समाज के भवन निर्माण हेतु योजना क्रियान्वित की गई, अधिवेशन में बड़ी संख्या में मातृशक्ति में भी अपनी उपस्थिति दर्ज की व महिलाओं को भी मुख्य धारा में जोड़ने का संकल्प लिया। हर अमावस्या को अन्नदान हेतु भंडारा आयोजन के लिए कमेटी का निर्माण किया गया व इसके संचालन व सहयोग हेतु अधिवेशन में रूपरेखा तय की गई। अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु सभी सामाजिक बंधुओं को अच्छेलाल रिछारिया जी ने आभार प्रकट किया अधिवेशन में प्रमुख रूप से कैलाश प्रकाश मिश्रा, दयाशंकर गंगेले, विष्णु शर्मा, नवल किशोर तिवारी, नरेश रिछारिया, चंद्र प्रकाश पाठक, सुनीत पटेरिया, मनीष तिवारी, मोहित मिश्रा,नीरज चतुर्वेदी, वीरेंद्र सुल्लेरे , राकेश रिछारिया, सत्येंद्र दुबे, ओमप्रकाश तिवारी, धीरेंद्र रिछारिया, रघुनाथ तिवारी, पुरुषोत्तम चौबे, श्यामशरण चौबे एवं सभी समाज के प्रमुख परिजन उपस्थित रहे।




जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश