भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15 वीं पुण्यतिथि पर चित्रकूट पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
1 min read
चित्रकूट – देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे।और भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण और राम दर्शन का लोकार्पण किया।लगभग आधा घंटा देरी से चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने नानाजी देशमुख को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम ने अपने वनवास काल का सर्वाधिक समय यहीं चित्रकूट में व्यतीत किया था।यहां भगवान कामता नाथ स्वयं विराजमान हैं।महर्षि भारद्वाज,बाल्मीकि,ऋषि अत्री के साथ ही अन्य तमाम ऋषि मुनियों सहित कुछ समय ऋषि अगस्त द्वारा भी चित्रकूट की इस ऊर्जावान भूमि पर रहकर विश्व कल्याण के लिए चिंतन किया गया है।आज उसी भूमि पर नानाजी देशमुख की कर्मभूमि पर मै नानाजी को श्रृद्धांजलि अर्पित करने आया हूं।आज देशभर में हजारों की संख्या में सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने का काम कर रहे हैं।लेकिन आप लोगों में से शायद बहुत लोगों को यह न मालूम हो कि देश में सबसे पहले सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना गोरखपुर नानाजी देशमुख के द्वारा की गई थी।हमारी सरकार बनी,तो बिना देर किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नानाजी को भारत रत्न की उपाधि देने का काम किया गया।तमाम बड़े बड़े व्यक्ति बड़ी उपाधियों से अलंकृत होते हैं।कई ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनकी प्रसिद्धि ज्यादा नहीं होती है,लेकिन उपाधि उनको मिलने से उपाधि अलंकृत होती है।नानाजी देशमुख उन्हीं में से एक थे।मैने नजदीक से नानाजी को देखा है।लेकिन जिन्होंने नहीं देखा है उन्हें ये सारी चीजें समझना थोड़ा कठिन है।अगर नानाजी के समग्र व्यक्तित्व को देखा जाए तो उनका सारा जीवन संघ के संस्कारों से संस्कारित था।इसके साथ साथ तिलक महाराज का राष्ट्रवाद,गांधी जी का ग्राम स्वराज।अगर ये तीनों चीजों का अदभुद मेल किसी एक व्यक्ति में मिलता है तो उस व्यक्ति का नाम नानाजी देशमुख है।और इसी लिए डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने नानाजी को राष्ट्रृषि की उपाधि दी।क्योंकि नानाजी देशमुख ने कान्तिमय जीवन जिया है और कई लोगों के जीवन में कांति का संचार किया है।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव,उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा,रामकथा प्रवक्ता श्री मोरारी बापू,स्वामी अचला नन्द जी महाराज,राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी,सतना सांसद गणेश सिंह सहित साधू संत,नेता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।पुण्यतिथि के अवसर पर आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश