महाशिवरात्रि पर्व पर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली भगवान शिव की बारात
1 min read
चित्रकूट – महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी के तट पर भगवान श्रीब्रह्मा जी द्वारा विराजित श्री मत्यगजेन्द्र नाथ जी सरकार की धूमधाम से हाथी घोड़े और बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गई।बारात में चित्रकूट के साधू संत आम नागरिक और हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।इसके पूर्व चित्रकूट पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों द्वारा मंदाकिनी नदी में स्नान करते हुए चित्रकूट के महाराजाधीराज भोलेनाथ श्री मत्यगजेन्द्र नाथ सरकार का जलाभिषेक करके मनोकामनाओं को पूर्ण करने की कामना की गई।गौर तलब है कि चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी के तट पर बिराजमान भगवान शिव श्री मत्यगजेन्द्र नाथ सरकार को चित्रकूट का राजा माना जाता है।शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री ब्रह्मा जी महाराज द्वारा इनकी स्थापना की गई थी।बनवास काल में जब भगवान श्री राम चित्रकूट आए थे तब श्री राम के द्वारा चित्रकूट में निवास करने की आज्ञा भगवान भोलेनाथ श्री मत्यगजेन्द्र नाथ सरकार से प्राप्त की गई थी।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश