नानाजी की स्मृति में कृतज्ञ छात्रों ने निकाली हज़ार फीट लंबी तिरंगा यात्रा
1 min read
चित्रकूट -‘ग्रामोदय से राष्ट्रोदय’ की संकल्पना को पुण्यभूमि चित्रकूट में साकार करने वाले भारतरत्न, राष्ट्रॠषि श्रद्धेय नाना जी देशमुख की अमिट स्मृति में उनकी 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की तिरंगा समिति द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का विशाल, भव्य आयोजन हुआ तिरंगा यात्रा में सहयात्री होकर बड़ी संख्या में चित्रकूट वासियों ने समाजसेवा के प्रेरणा-पुंज नाना जी देशमुख के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का शुभारंभ देव पूजन, भारत माता, संत, प्रकृति, गौ के पूजन के साथ हुआ।
एक हजार फीट लंबे तिरंगे को शिरोधार्य कर युवा शक्ति की यह यात्रा भारत माता की भव्य झांकी के साथ ग्रामोदय विश्वविधालय से प्रारंभ हो कर भरतघाट के लिए गाजे बाजे राष्ट्रगीतों में जोश नाचते, जयकारे लगाते पहुंची।
गणमान्य जनों एवं नागरिकों नागरिकों ने जगह जगह पुष्प वर्षा का तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
भरतघाट में यात्रा के समापनोपरान्त सभा हुई जहां कामदगिरि पीठम कामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वार के संत डाo मदनगोपाल दास जी महाराज का प्रेरक उद्बोधन हुआ।
उल्लेखनीय है कि नाना जी देशमुख की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाली इस तिरंगा यात्रा ने विश्व कीर्तिमान रच दिया है। लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई है।
इस अवसर पर लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि शैलेन्द्र जी द्वारा सबसे लंबे ध्वज को शिरोधार्य कर सबसे लंबी यात्रा करने वाले ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्रों एवं छात्र नेता ओमराज तिवारी को इस उपलब्धि से अलंकृत करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा।
उपस्थिति जनों ने छात्रों की इस उपलब्धि को चित्रकूट का गौरव गरिमा मानते हुए प्रशंसा जताई।
तिरंगा यात्रा में महन्त डाo मदन गोपाल दास जी महाराज, नगर परिषद अध्यक्ष महोदया साधना पटेल एवं लंदन वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतिनिधि शैलेन्द्र जी, सामाजिक कार्यकर्ता अर्चन पंडित, हरेश्याम मिश्रा, प्रबल श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, देवांश पाण्डेय, लक्षण गर्ग, राजू त्रिपाठी, राजा ठाकुर, सिद्धांत त्रिवेदी ओम प्रकाश शर्मा समेत यात्रा समिति के सदस्य ओमराज तिवारी, सुनीत द्विवेदी, योगेंद्र पाठक, सौरभ त्रिपाठी, विपिन पाण्डेय, दिनेश यादव, हेमंत त्रिपाठी, वक्रतुंड पाण्डेय, हर्ष मिश्रा, विंद्येश तिवारी साहिल, अव्यांश पटेल, सत्यम पांडे, अर्पण सेन, दीपक गंगेले, माधव, आदिया सिंह,विद्यासागर श्रीवास, अपार तोमर , समरजीत, प्रगुत, सुमित पाण्डेय, अप्पू राजा एवं हज़ार फीट लंबे वृहद तिरंगे की यात्रा में संत, महात्माओं समेत ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि एवं अभियांत्रिकी छात्र-छात्राएं, गुप्त गोदावरी गंगा आरती समिति के सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के उ०प्र० एवं म०प्र०कार्यकर्ता, नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, राजनेता, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, पार्षदगण, मीडियाकर्मी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी/कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। छात्र-छात्राओं का भारतीय सांस्कृतिक स्वरूप, उद्दाम उत्साह और कृतज्ञ-भाव दर्शनीय, प्रशंसनीय रहा।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश