June 26, 2024

रेखा मोदी के निवास पर सृजन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी, सुशील कुमार मोदी की हैं बहन

1 min read

REKHA MODI KO APNE FATHER SE MILNE PER ROK LAGAYA PHOTO/AFTAB ALAM

Spread the love

पटना: आयकर विभाग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के निवास पर सृजन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की गई, साथ ही आयकर विभाग ने भागलपुर में भी कई जगहों पर छापेमारी की. 1900 करोड़ रुपये सृजन घोटाले में रेखा मोदी भी आरोपी में से एक हैं.

सुशील मोदी 2005 से 2013 तक जब वित्त मंत्री थे, तब ही सरकारी कल्याण योजनाओं के लिए 1900 करोड़ रुपये का सरकारी धन कथित तौर पर एक एनजीओ सृजन महिला सहयोग समिति में धोखाधड़ी से स्थानांतरित कर दिया गया था.

रेखा मोदी के नाम को लेकर सुशील मोदी हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहे है, जबकि सुशील मोदी हमेशा सफाई देते दिखे है कि उससे उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता ने ट्विटर कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डिप्टी ससुशील कुमार मोदी सृजन घोटाले में मुख्य आरोपी हैं और आयकर और केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसे केंद्रीय एजेंसियों को पूछताछ करनी चाहिए.

विपक्षी दल खासकर आरजेडी ने बार-बार आरोप लगाया है कि सुशील कुमार मोदी का परिवार सीधे सृजन घोटाले में शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.