पालदेव में युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाल देव में परिवार से तंग आकर दुली चंद्र प्रजाति उम्र 30 वर्ष ने आज सुबह करीब 6 :00 के करीब फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना की सूचना परिजनों के द्वारा चित्रकूट थाने में दी गई घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और जांच व तलाशी लेते समय मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें वह अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाया है। मृतक के भाई रविशंकर प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके दो बच्चे हैं जिसमें योगेश उम्र 6 वर्ष एवं नितेश उम्र 4 वर्ष है मेरे और भाई को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे कई बार थाने में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन न्याय नहीं मिला है , परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है। पुलिस ने शव को का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा और जांच पर जुटी हुई है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश