March 20, 2025

रामनाथ आश्रम शाला पहुंचे मुख्यमंत्री ने देखा बच्चों का राई और दिवारी नृत्य

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – दो दिवसीय दौरे पर देर शाम चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव सबसे पहले शाम को दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित रामनाथ आश्रम शाला वनवासी विद्यालय पहुंचे।विद्यालय पहुंचने पर आदिवासी बच्चियों द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी धर्मपत्नी का तिलक लगा कर स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री द्वारा भी बच्चियों को तिलक लगाया गया।साथ ही विद्यालय के छोटे छोटे आदिवासी बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री शाल और श्रीफल भेंट किया गया।जहां छोटी छोटी आदिवासी बच्चियों के द्वारा मुख्यमंत्री के सामने राई नृत्य प्रस्तुत किया गया,तो वहीं बच्चों द्वारा दिवारी नृत्य प्रस्तुत किया गया।छोटे छोटे बच्चों का दिवारी नृत्य देखकर मुख्यमंत्री मोहन यादव भाव विभोर हो गए।दिवारी नृत्य समाप्त कर वापस लौटे बच्चों को मुख्यमंत्री द्वारा पुनः अपने पास बुलवाया गया, और बच्चों से पुनः करतब करवाए गए।साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं लाठी भांज कर बच्चों को लाठी भांजना सिखाया गया।मुख्यमंत्री द्वारा बच्चों को पास बुलाकर उनसे संवाद करते दुलार किया गया।साथ ही बच्चों से क्या बनोगे,यह भी पूछा गया।जिस पर बच्चों डॉक्टर,इंजीनियर और मास्टर बनाने की इच्छा जताई गई।विद्यालय के बच्चों को आगामी दिन 27 तारीख को मन पसंद का भोजन खिलाए जाने हेतु जिला कलेक्टर सतना को निर्देशित करने के अलावा सभी तीन सौ बच्चों को ट्रैक शूट भेजने की बात कही गई।इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि चित्रकूट बहुत ही पवित्र भूमि है जहां भगवान श्री राम ने वनवास काल के समय 11 वर्षों का समय व्यतीत किया था।यही पर भगवान श्री राम और उनके भाई भरत का मिलाप हुआ था।मैं ऐसे पवित्र तीर्थ पर आकर अपने आपको धन्य मानता हूं।दीपावली का समय है,यहां जो बच्चे छात्रावास में रह रहे हैं,मै उनसे मिलने आया हूं।छोटे छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गई हैं।बच्चों के सामने जो कठिनाइयां हैं,उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा,साथ ही विद्यालय की एड बधाई जायेगी। मेरी हार्दिक इच्छा है कि छोटे छोटे बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े।देश का नाम रोशन करे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *