ब्लैक मेलिंग के चलते गई जान।पुलिस द्वारा अंधी हत्या का खुलासा
1 min read
सतना – चित्रकूट अनुभाग के सभापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मचखड़ा निवासी अरुण त्रिपाठी की बीती 3 तारीख को हुई अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा हत्या में शामिल कुल नौ आरोपियों में से आठ आरोपियों को जिनमे से पांच आरोपी नाबालिग हैं,को गिरफ्तार कर लिया गया है।एक आरोपी अभी फरार है।पुलिस द्वारा हत्या की वजह ब्लैक मेकिंग को बताया जा रहा है।
चित्रकूट अनुभाग के सभापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मचखड़ा निवासी अरुण त्रिपाठी की बीती 3 तारीख को दिन दहाड़े बीच रास्ते हत्या कर दी गई थी।घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद ही थाना सभापुर पुलिस के साथ ही जिला पुलिस के अधिकारियों द्वारा घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई थी।बावजूद इसके उक्त अंधी हत्या का पुलिस को किसी भी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें गठित कर और साइबर सेल व आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद हत्या में शामिल कुल नौ मे से आठ आरोपियों,जिसमे से पांच नाबालिग हैं,को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए सभापुर थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी द्वारा बताया गया कि मृतक द्वारा आरोपियों की महिला मित्रों के साथ घूमते समय कुछ फोटो और वीडियो बनाकर आरोपियों को ब्लैक मेल करते हुए आरोपियों से दस हजार रु. की मांग की जा रही थी।और पैसे न देने की स्थित में फोटो वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी जा रही थी।मृतक द्वारा आरोपियों से दो हजार रुपए और मोबाइल भी ले लिया गया था।जिसके चलते आरोपियों द्वारा पूरी घटना की योजना बनाई गई।और सभी आरोपियों द्वारा उपरोक्त घटना दिनांक को घटना स्थल पर जाकर मृतक से मोबाइल की मांग की गई।जब मृतक अरुण त्रिपाठी द्वारा मोबाइल फोन देने से मना किया गया, और फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई,तब आरोपियों द्वारा मृतक के ही पास मौजूद गुप्ती और डंडे उसकी हत्या कर दी गई।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश