MLA के बोल, जो पत्रकार उनकी सेवा करेगा वो मेवा पायेगा
1 min read
सतना – मैहर जिले में पत्रकार आजादी से नहीं कर पा रहे हैं कोई काम कोई ना कोई राजनेता अधिकारी उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं वहीं जिला कलेक्टर ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया l जिसको लेकर मैहर जिले के पत्रकार अनशन पर बैठे हुए हैं और जिला कलेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैंl
जिसको लेकर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी पत्रकारों को मनाने गए और पत्रकारों से ही बोल दिया जो सेवा करेगा वह मेवा पाएगा अब इस बात का क्या मतलब निकाला जाए यह तो आप सभी जानते हैं कि अगर पत्रकार उनकी सेवा करें उनके बारे में अच्छा लिखा तो वह मेवा पाएगा और उसको कोइ कुछ नहीं बोलेगा और जो उनकी सच्चाई उजागर करेगा वह मेवा नहीं पाएगा l
पहली बार की विधायक है श्रीकांत चतुर्वेदी जो भाजपा से टिकट पाकर आज विधायक बने हुए हैं शायद उन्हें अपनी पार्टी और अपने विधायिकी का मतलब नहीं पता है l
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश