नवरात्रि के प्रथम दिवस चल रही जम कर तैयारियां
1 min read
चित्रकूट – आज से नवरात्रि मास शुरू हो चुकी है और इस पावन पर्व के प्रथम दिन मां दुर्गा के भक्तो के द्वारा देवी स्थानों में जम कर तैयारियां की जा रही है, मां के भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं वन देवी मंदिर के पुजारी रामकिशोर चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया है की वन देवी माता 52 शक्ति पीठों में एक शक्ति पीठ है मां के दरबार में जो भी भक्त अपनी मनोकामना मांगता है वह पूर्ण होती है और यहां माता सीता जी के चरण चिन्ह भी स्थापित हैं इस नवरात्रि के पावन अवसर पर तैयारियां चल रही हैं। साथ ही फूलमती माता आश्रम में जम कर सजावट की जा रही है यहां के पुजारी अजीत ने बताया है की फूलमती माता के दरबार में जो भक्त आता है और अपनी मनतावों को माता से मांगता है वह पूर्ण होती है यह माता मां मंदाकिनी नदी से प्रात हुई हैं और फूल की तरह हल्की थी इस लिए इनका नाम फूलमती पड़ा है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश