चपरासी क़र रहा सरकारी भवन मे व्यापार ,पीछे हट रहें है कार्यवाही करने से अधिकारी
1 min readसतना – आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास का चपरासी राममिलन साहू जिले के अधिकारियों को अंगूठा दिखाते हुए सरकारी आवास में अपने बेटे राजीव साहू से व्यापार करवा रहा है आदिम जाति कल्याण विभाग के जो आवास कभी कर्मचारियों के रहने लिए बनाए गए थे उसमे चपरासी राममिलन साहू का बेटा व्यापार करने के लिए गोडाउन बना दिया है कई महीनो से सरकारी आवास में फिर्ज,फ्रूटी, लीची,लाहौरी जैसे पीने वाली कोल्ड्रिंग रखकर व्यापार कर रहा है जब इसकी जानकारी आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कमलेश्वर सिंह को दी गई तो उन्होंने जांच टीम बना कर जांच करवाई गई तो बड़ी संख्या में कोल्ड्रिग का स्टाक पाया गया और एक ट्रक भी जांच में पाया है जिला संयोजक द्वारा बताया गया की जो सरकारी आवास है उसे 2017 में PWD द्वारा कंडम घोषित कर दिया गया है जिसका आदेश क्रमांक 4621 है और उसी स्थान पर नए आवास के लिए प्रस्ताव भी भोपाल भेजा गया था जिला संयोजक द्वारा यह भी कहा गया है की उक्त कर्मचारी का लड़का कंडम आवास में व्यापार कर रहा है तो ये गलत है हम इस पर कार्यवाही कर रहें है लेकिन PWD को चाहिए की जब आवास को कंडम घोषित कर दिया गया था तो अभी तक आवास को गिराया क्यो नही गया है जब इस मामले की जानकारी आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत चपरासी राममिलन साहू से ली गई तो बताया की हैं 3 से 4 महीने से सामान रखा हुआ है अगर अधिकारी कहेंगे तो हम हटा लगें लेकिन ये मामला आदिम जाति कल्याण विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को पता था की सरकारी आवास में व्यापार हो रहा है तो अभी तक कार्यवाही क्यों नही गई कहीं न कहीं विभाग के मिली भगत से सरकारी आवास पर व्यापार चल रहा है l
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश