July 14, 2025

National Service Scheme ने चलाया जिला- स्तर पर स्वच्छता अभियान

1 min read
Spread the love

सतना – स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता कार्यक्रम 17 नवम्बर से 2 अक्टूबर तक सतना जिले में विभिन्न कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला संगठक डॉ क्रान्ति मिश्रा की अगुआई में जगतदेव तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया| इस अभियान में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिमा बागरी, राज्यमंत्री ( ग्रामीण एवं नगरीय विकास) जी ने सभी के साथ मिलकर जगतदेव तालाब में कचरा उठाया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता के प्रति हर नागरिक को सजग रहना चाहिए| अगर हम स्वच्छ एवं साफ सुथरा रहेंगे तो हमें गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलेगी साथ ही हमारा समाज भी स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेगा वा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी , स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई| कार्यक्रम में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बृजेश मिश्रा, नगर निगम इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह परिहार, राजू साकेत व उनकी टीम एवं प्रधानमंत्री अॉफ एक्सीलेंस कॉलेज सतना से कार्यक्रम अधिकारी डॉ भास्कर चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ महेंद्र तिवारी (एकेएस विश्वविद्यालय), कार्यक्रम अधिकारी दिलीप सिंह (बिट्स कॉलेज), कार्यक्रम अधिकारी सुजाता सोनी (आदित्य कॉलेज) ने अपने अपने स्वयंसेवकों के साथ उपस्थित होकर जगतदेव तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया l

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed