तराई क्षेत्र में नए गिरोह की धमक से अलर्ट मोड पर पुलिस, ड्रोन से निगरानी
1 min read
चित्रकूट – पन्ना जिले में एक बुजुर्ग के अपहरण की घटना के बाद चित्रकूट अनुभाग की पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले के तराई क्षेत्र में नए आपराधिक गिरोह की सक्रियता की सूचना के बाद पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी है। सर्चिंग ऑपरेशन में विशेष ड्रोन की मदद से जंगल की छानबीन की जा रही है। उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट और मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी अभियान शुरू किया गया है।
जानकारी मुताबिक चित्रकूट अनुभाग के मझगवां, बरौंधा, चित्रकूट, धारकुंडी, सभापुर और सिंहपुर थानों की पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया है। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं। सीमा स्थित वन चौकियों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि गिरोह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। पहाड़ी और जंगलों से घिरे इलाकों में निगरानी को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने इस बार ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया है। इससे कम समय में अधिक क्षेत्र को कवर किया जा रहा है। पुलिस अपनी टीमों के साथ संवेदनशील इलाकों का दौरा कर हालातों का जायजा ले रही है। पुलिस की यह सक्रियता पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में हुई एक घटना के बाद और तेज हो गई है। गौरतलव है कि 31 मई की रात छतैनी-पिपराही गांव से रामअवतार पाल का पांच बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बदमाश उन्हें जंगलों के भीतर स्थित एक गुफा में ले गए थे, लेकिन मौका पाकर रामअवतार पाल उनके चंगुल से भाग निकले और किसी तरह बृजपुर थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। इस घटना ने सतना, पन्ना और यूपी पुलिस को अलर्ट कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह सीमा क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है, जो भविष्य में बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकता है। फिलहाल पुलिस सीमावर्ती जंगलों, पहाड़ी इलाकों और गांवों में सघन तलाशी अभियान चला रही है। ड्रोन कैमरों और स्थानीय मुखबिर तंत्र के सहयोग से गिरोह की लोकेशन की तलाश की जा रही है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश