पत्रकार पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, पुलिस ने दर्ज की FIR
1 min readसतना – जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के चितहरा मोड़ के पास पत्रकार पंकज कुशवाहा व उसके भाई को ठोकर मारकर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, गाड़ी क्र MP 19 ZF 9713 से बाल बाल बचा पत्रकार, मझगवां अस्पताल मे प्राथमिक इलाज के बाद थाना पहुँच दर्ज कराई शिकायत । पत्रकार पर हमला करने वाले बालकृष्ण पाण्डेय उर्फ बीके पाण्डेय निवासी नई बस्ती मझगवां के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस (2023) की धारा 109(1) तहत दर्ज किया अपराध। पुलिस ने आरोपी की शुरू की तलाश।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश