साइकिल रैली के द्वारा दिया स्वच्छता का संदेश
1 min readसतना – स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत पीएम एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ सतना के प्राचार्य डॉ शिवेश प्रताप सिंह , जिला संगठक डॉ. क्रांति मिश्रा के निर्देशन में एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ भास्कर चौरसिया, डॉ गरिमा सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय से साइकिल यात्रा निकाली गई जिसमें नगर निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली के साथ आगे बढ़ते हुए कचरा को कचरा गाड़ी में डाला एवं विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ. मनोज सिंह ने भी रास्ते में पड़े कचरे को कचरा गाड़ी में डालकर स्वयंसेवक के जोश की सराहना की एवं महाविद्यालय से नई बस्ती दुर्गा बस्ती से होते हुए सिंधी कैंप तक रैली का आयोजन किया गया एवं महाविद्यालय प्रांगण में रैली को समाप्त किया गया। जहां प्राचार्य डॉ शिवेश सिंह ने स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना की। स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ताकि वह अपने आसपास स्वच्छता बना कर रखें और सभी आसपास के दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति समझाया की वह डस्टबिन का उपयोग करें ।रैली को सफल बनाने में अजय सिंह, जन भागीदारी सदस्य , सुदर्शन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, खेल युवा कल्याण विभाग से रामा उइके,जया सिंह बघेल, राजेश पाण्डेय एवं स्वयंसेवक ज्योति कुशवाहा , अतुल पांडेय ,योगेश कुशवाहा एवम रासेयो के स्वयंसेवकों का सहयोग रहा l
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश