अधिवक्ता के पुत्र की दिनदहाड़े चाकू से हत्या
जौनपुर – अधिवक्ता के पुत्र के ऊपर दिंदाहाड़े चाकू से हमला कर बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतारा यह घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के शंघईपुर जफराबाद रोहित चौहान सुबह 11:00 बजे अपने बगीचे में बैठा था तभी गांव के ही युवक ने उसका गाला रेत दिया और जिसे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
