किशोरी की साथ किया गया सामूहिक दुराचार,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 min readसतना- शहर के बगहा मझिगंवा भट्ठा से लापता किशोरी के साथ सामूहिक दुराचार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।किशोरी के साथ पहले मानिकपुर में और फिर , मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में स्थिति नेशनल हाइवे के एक ढाबे ने भी दुष्कर्म किया गया,लड़की अर्ध नग्न अवस्था में कुसेडी गांव के पास स्थित बल्लू ढाबे के समीप चीख पुकार करते हुए भाग रही थी और बीजेपी के सदस्यता प्रशिक्षण शिविर में जा पहुंची थी,लोगो ने किशोरी को देख दंग रह गए और मदद की उसे कपड़े दिए और लड़की का पीछा कर रहे दो युवकों को पकड़ कर अमदरा पुलिस के हवाले कर दिया ।इस मामले ने सतना के सिविल लाइन थाने में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । और चारो आरोपी को गिरफ्तार किया है l
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश