रुको कहां जा रहे हो ठीक है जाओ, 200 रुपय खर्चा पानी दिए जाओ, ट्राफ़िक्र पुलिस
1 min read
सतना – शहर की यातायात पुलिस के नये नये कारनामें रुकने का नाम नही ले रहे है अवैध वसूली का सुरूर इस तरह सिर चढ़कर नाच रहा है की जो भी मिले वही बहुत है आज सतना नदी के पास यातयात के वसूली वाजों ने फोर व्हीलर की चेकिंग लगाए हुए थे जिसमे 200 रुपए से अवैध वसूली चालू हुई थी चालान कितने कटे कितने नही कटे ये तो चालान बुक ही बता सकती है लेकिन वसूली वाजों ने अपनी जेब भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है एक हार्वेस्टर वाले से 200 रुपए अवैध तरीके से लिए वहीं मैजिक गाड़ी वाले से 2000 हजार की मांग थी लेकिन 500 रुपए में मामला रफा दफा कर दिए और रसीद भी नही दिए आखिर कब तक ये यातायात की अवैध वसूली करने वाले आम जनता का खून चूसते रहेगें क्या इन पर कभी बड़ी कुर्सी वाले कार्यवाही भी करेगें या फिर ऐसा तमाशा ही चलता है रहेगा आम जनता का कहना है की वसूली बाज इंसान देखकर चालानी कार्यवाही करते है आखिर इतना दुराभाव क्यो किया जा रहा है यातायात के ये वसूली बाज सुबह 10या 11 बजे निकलते है इनका एक ही ध्येय है और चिंता रहती है की आज अपने अपने हिस्से में कितना पैसा आएगा और कितने लोगों का खून चूसना है ।
जिले भर नेताओ का भी मुंह सिला हुआ है और आंखे बंद है क्या जिले नेताओ को ये अवैध वसूली नही दिखती या इनके भी रहमो करम में चल रही है आखिर सतना का कोई भी नेता अवैध वसूली के खिलाफ क्यों नही बोल पाता है जब चुनाव आ जायेगा तब लूटी हुई आम जनता के पास वोट मांगने जायेगे आखिर कब इस अवैध वसूली के खिलाफ नेताओ की आवाज सुनाई देगी या फिर ऐसे ही आम जनता को लुटवाने में इन वसूली वाजों को अनदेखा करते रहेगेंl


अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश