जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नगर परिषद के सामने सड़क जाम कर किया गया प्रदर्शन
1 min readचित्रकूट – नगर परिषद चित्रकूट क्षेत्रांतर गत व्याप्त विभिन्न जमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बुधवार नगर परिषद चित्रकूट कार्यालय के सामने कार्यालय का घेराव करते हुए एक तरफ की सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई।लगभग एक घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम मझगंवा जितेंद्र वर्मा को 12 सूत्रीय ज्ञापन,जिसमे रजौला से पीलीकोठी और गुप्त गोदावरी से थर पहाड़ मार्ग निर्माण,आवारा पशुओं की रोकथाम,गौशाला निर्माण,अघोषित बिजली कटौती बंद कराए जाने, घरों में विद्युत विभाग द्वारा लगवाए जा रहे स्मार्ट मीटर रोक जाने सहित अन्य तमाम समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपकर शीघ्र जनसमस्याओं के निराकरण की मांग की गई।साथ ही समस्याओं का निराकरण न होने की स्थित में जल सत्याग्रह आंदोलन किए जाने की प्रशासन को चेतावनी भी दी गई है।प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण मोहन शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षेत्रीय जनसमस्याओं से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है।क्योंकि कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़ी हुई पार्टी है।ज्ञापन में प्रमुख रूप से सड़क,बिजली,स्वच्छता आदि मांगो को उठाया गया है।एसडीएम द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि शीघ्र ही समस्याओं का निदान किया जाएगा।वही मौके पर मौजूद एसडीएम मझगंवा जितेंद्र वर्मा द्वारा कहा गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 14 सूत्रीय ज्ञापन,जिसमे प्रमुख रुप से सड़क,बिजली,पानी,स्वच्छता,ग्राम पंचायतों में जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मरों को बदलने सहित आवारा गौ वंशों की बढ़ती समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की गई है,इसके अलावा कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में बढ़ती आवारा जानवरों की तादात पर रोकथाम लगाए जाने सहित परिक्रमा मार्ग की विशेष स्वच्छता की मांग की गई है।मेरे सभी संबंधित विभागों की बैठक लेकर सभी समस्याओं के निदान की दिशा में शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश