प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 30 सितंबर तक होंगे
1 min readचित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है। इस आशय का निर्णय प्रवेश समिति की बैठक में लिया गया है। जन संपर्क अधिकारी डॉ जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित यूजी, पीजी स्तर के डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर के सभी नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश और प्रवेश हेतु
एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण 30 सितंबर 2024 तक होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय की वेबसाइट को देखें अथवा छात्र सहायता पटल, ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर के दूरभाष क्रमांक 07670265394 पर किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश