September 19, 2024

Barish होते ही नगर परिषद चित्रकूट व सीवर लाइन की खुली पोल

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- चित्रकूट में आज सुबह से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से चित्रकूट मप्र में जगह-जगह पानी भरा हुआ दिखाई दिया जिससे यह सामने निकल कर आया है कि नगर परिषद, चित्रकूट की सफाई को लेकर कितना चिंतित है क्योंकि बारिश होते ही नयागांव पुल पर पानी भरा हुआ है ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो वह खुद मंदाकिनी बन चुका है। एक तरफ नगर पंचायत कहती कि हमने स्वछता पखवाड़े के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया है परन्तु चित्रकूट की तस्वीरें कुछ और ही बयां करती हुई प्रतीत होती है क्योंकि यदि स्वच्छता अभियान चलाया होता है तो चित्रकूट के बारिश में ऐसे हालात न होते। यहां जगह-जगह नालियां जाम होने से जल भराव ऐसा है कि रोड भी नदियां बन गई है। जैसा कि आप देख भी रहे हैं कि लोग कैसे पानी में तैरते हुए निकल रहे हैं, गाडियां ऐसे निकल रही है जैसे पानी में तैर रही नावें। छोटे वाहन तो निकलने में बाधित हो गये वह वापस मोड़ कर चले गए।

हॉस्पिटल गेट के आगे कई जगह तालाब जैसे स्थिति बनी है। एक तरफ नगर परिषद कहती कि हम स्वच्छता अभियान चला रहे हैं तो उसका सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण यही है। कि चित्रकूट में अखंड परमधाम से लेकर चित्रकूट थाने तक नदी जैसे हालत है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.