Excellent students को गोल्ड मेडल प्रदान किए जायेंगे
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का आगामी दीक्षांत समारोह 11 अक्टूबर 2024 को होगा। आज रजत जयंती भवन स्थित बोर्ड रूम में दीक्षांत समारोह के पारंपरिक तैयारियों की समीक्षा करते हुए कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने आयोजन को गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रो आई पी त्रिपाठी अधिष्ठाता विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के मुख्य संयोजकत्व में आयोजन समिति के गठन और पदाधिकारियों को नामित करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय के लिए उसका दीक्षांत
समारोह बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर विगत दीक्षांत समारोह के कार्य अनुभव और गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया । कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने यूजी, पीजी और पीएचडी डिग्री के लिए पात्र विद्यार्थियों और गोल्ड मैडल हासिल करने वाले विद्यार्थियों के नामों की जानकारी तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर कुलसचिव नीरजा नामदेव, संकायों के अधिष्ठातागण प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो रघुवंश प्रसाद बाजपेई, डॉ सुधाकर मिश्रा, डॉ आञ्जनेय पांडेय, प्रो शशि कांत त्रिपाठी, लेखा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद ओझा, निदेशकगण प्रो आर सी त्रिपाठी, डॉ कमलेश थापक, उपकुलसचिव डॉ ललित कुमार सिंह, डॉ साधना चौरसिया, डॉ त्रिभुवन सिंह, डॉ एसके अरासिया, अकादमिक और प्रशासनिक विभागाध्यक्ष, अनुभाग प्रमुख मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश