July 10, 2025

नव गठित चित्रकूट विकास प्राधिकरण की प्रथम समीक्षा बैठक आयोजित

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – मध्य प्रदेश शासन द्वारा चित्रकूट में नव गठित चित्रकूट विकास प्राधिकरण की प्रथम समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष/कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।साथ ही चित्रकूट में चल रहे विकास कार्यों सहित कराए जाने वाले अन्य तमाम विकास कार्यों की रुपरेखा बनाए जाने पर चर्चा की गई।इसके अलावा सभी विभागों के उपस्थित अधिकारियों को समन्यव बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में यूपी के चित्रकूट क्षेत्र की तरह एमपी सीमा क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा चित्रकूट में नव गठित चित्रकूट विकास प्राधिकरण की पहली समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में नव गठित चित्रकूट विकास प्राधिकरण के सीईओ (मुख्य कार्य पालन अधिकारी) आईएएस स्वप्निल वानखेड़े सहित तमाम अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।बैठक में विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुराग वर्मा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए।बैठक समाप्ति के बाद अध्यक्ष/जिला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन द्वारा चित्रकूट विकास प्राधिकरण का गठन कर जिला कलेक्टर सतना को अध्यक्ष और एडीएम को सीईओ बनाया गया है।इसी तारतम्य में आज शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाकर चित्रकूट विकास प्राधिकरण की पहली समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।बैठक के माध्यम से सभी को यह जानकारी दी गई है कि सभी समन्वय स्थापित कर कार्य करें।जिससे कि किसी भी प्रकार के कार्य प्रभावित न हो।और सभी कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण कराए जा सके।इसके अलावा नए कार्यों का सर्वे कर,प्रोजेक्ट बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।चित्रकूट की खस्ताहाल सड़कों के बारे में पूछे जाने पर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुराग वर्मा द्वारा बताया गया कि सीवर लाइन कंपनी द्वारा आगामी माह दिसंबर तक सीवर लाइन के कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य को शुरु किया जाएगा।चित्रकूट सुंदर चित्रकूट बने,यह सभी की परिकल्पना है।कराए जाने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अध्यक्ष अनुराग वर्मा द्वारा कहा गया कि विकास प्राधिकरण में एडीएम रैंक के अधिकारी को सीईओ बनाया गया है,इसके अलावा चित्रकूट में एसडीएम को भी बिठाया जा रहा है।निश्चित तौर पर विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखी जा सकेगी।नव गठित चित्रकूट विकास प्राधिकरण के सीईओ एडीएम स्वप्निल वानखेड़े द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि शासन द्वारा चित्रकूट को वरीयता दी जा रही है। यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है।जिससे कि चित्रकूट का समग्र विकास किया जा सके।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *