Chitrakoot में अब गौ वंश भी नहीं छोड़ रहे चोर
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत जानकी कुण्ड के पास स्थित सिद्ध गुफा हनुमान जी आश्रम से चोरों ने गाय एवं बछड़े को पार कर दिया ,सिद्ध गुफा के शिष्य ने जानकारी देते हुए बताया है की यह घटना अमावस्या के दिन की है यहां भक्तों का आना जाना बना था तभी और हम उसी में व्यस्त रहे जब हमने देखा तो गाय व बछड़ा दोनो पक्के कमरे में बंधे थे और गायब हो गए साथ ही यह भी बताया है की ऐसी चोरी की घटना नई नही है पिछले कई बार हो चुकी और चोरी की सूचना चित्रकूट थाने में हर बार दी जाती रही लेकिन आज तक चोर का पता नही चल सका है। और इस चोरी की सूचना भी थाने में दी जा चुकी है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश