Chitrakoot पुलिस ने बन रही अवैध देशी शराब के लहान को नष्ट किया
1 min read
चित्रकूट- धर्मनगरी के लोसरिहा में चित्रकूट पुलिस की दबिश, नदी किनारे अवैध तरीके से बनाई जा रही थी भारी मात्रा में देशी शराब, करीब 10 क्विंटल महुआ लहान और शराब बनाने की अड्डे को पुलिस ने किया नष्ट, चित्रकूट थाना प्रभारी पंकज शुक्ला सहित थाना बल पहुंचा था लोसरिहा। पुलिस की आने की सूचना मिलते ही सब भाग निकले।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश