Shopping complex की लिफ्ट में 30 मिनट तक फांसी रही 6 जिंदगियां
1 min readसतना – मध्यप्रदेश के सतना में बुधवार की शाम को एक शॉपिंग काम्प्लेक्स की लिफ्ट में 30 मिनट तक 6 लोग फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। फसे हुए युवकों ने मोबाइल की मदद से इसकी जानकारी अपने दोस्तों को दी। सतना नगर निगम की फायर सेफ्टी टीम मौके पर जाकर लिफ्ट का फाटक खोलकर लोगो को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक रीवा रोड स्थित एक शॉपिंग काम्प्लेक्स में कई दुकानें है जिसमें लोग जिम व रेस्टोरेंट जा रहे थे। लिफ्ट में 6 की संख्या में युवक सवार होकर ऊपर की ओर जाने लगे तभी अचानक लिफ्ट बीच में रुक गई। लिफ्ट में 30 मिनट तक लोग फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और सतना नगर निगम की फायर सेफ्टी टीम ने दरवाजा तोड़ा और लिफ्ट को नीचे किया तब जाकर लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि फंसे हुए युवकों को सकुशल बाहर निकाला गया ।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश