सिकरारा क्षेत्र में फंदे से लटका मिला युवक का शव
1 min readजौनपुर – सिकरारा: स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरा बघेला गांव के पास बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में चिलबिल के पेड़ से सफेद गमछे में लटका युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किए।
लोगों के मुताबिक मृतक की पहचान अनुराग सोनी (25) पुत्र अनिल सोनी के रूप में हुई।
निवासी प्रतापगंज व पेशे से सुनार का कार्य करता था ।
बुधवार की सुबह वह अपने मोटर साइकिल (UP62F3281)से क्षेत्र में आभूषण का व्यवसाय करने निकला था । तकरीबन 11 बजे कलवारी महाविद्यालय के पास पेड़ से लटका शव देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।
लोगों में चर्चा है कि शव की स्थिति देखकर आत्महत्या या हत्या का रहस्य बना हुआ हैं।
इस बाबत थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा ।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश