March 21, 2025

तालाब की मेड़ फूटने से कालोनी मे भरा पानी,तरबतर हुए घर, पानी में तेरती दिखी गाड़ियां

1 min read
Spread the love

सतना – कोलगवां थाना इलाके में स्थित नारायण तालाब पानी से लबालब भरा हुआ था,, तालाब में सौन्दरी करण का काम अक्टूबर 2021 को भोपाल के ठेकेदार के एक नारंग को दिया गया था,, लगभग 9करोड़ 70 लाख के इस काम की समय आबादी 12 माह की थी जो आज तक पूरा नहीं हुआ था,, लिहाजा बीते दिनों नगर निगम कमिश्नर ने ठेकेदार को फटकार भी लगाई थी सूत्रों की माने तो तालाब में पानी भरा हुआ था काम में तेजी लाने के लिए ठेकेदार ने पानी निकालने के लिए तालाब की मेड को काट दिया,, पानी का दबाव इतना ज्यादा था की मेड की दरार पानी के दबाव को सह नहीं सकी और मेड फूट गई,, पानी का बड़ा सैलाब तालाब से लगे हुए वार्ड क्रमांक 22 में घुस गया,, बहाओ इतना ज्यादा था कि लोग संभल नही पाए चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला,, लोगों के घरों में पानी घुस गया कई लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए,, इस घटना में अच्छी बात रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई,, लेकिन सतना नगर निगम और उनके ठेकेदारों की लापरवाही से सैकड़ो घर में पानी घुसा और लोगों का लाखों का सामान बर्बाद हो गया।

तालाब की मेढ़ फूटने की खबर जैसे ही जिला प्रशासन को लगी नगर निगम के साथ पूरा प्रशासनिक हमला मौके पर पहुंच गया,, कुछ लोग अपने घरों में फंसे थे उन्हें भी निकलने की कार्रवाई हुई,, रेस्क्यू करके फंसे हुए लोगों को निकाला गया और जिस भी घरों में पानी ठहर गया था उन्हें भी निकलने की कोशिश शुरू की गई,, घंटों या मंजर जिला प्रशासन की आंखों के सामने भी चला रहा,, ठेकेदार द्वारा मेड को फोड़ी गई जब सवाल पूछा गया तो जिला कलेक्टर ने जांच की बात कहकर कन्नी काट ली।

सतना नगर निगम की लापरवाही के कारण हजारों लोग प्रभावित हुए,, लोगों का लाखों का नुकसान हुआ लेकिन जिम्मेदारी अभी तय नही,, लोगों ने सीधा आरोप ठेकेदार पर लगाए हैं इसके द्वारा तालाब की मेढ़ के साथ छेड़खानी की गई,, देखना होगा कि प्रशासन इस घटना पर क्या कार्रवाई करता है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *