May 22, 2025

MGCGV में हुई मासिक प्रार्थना सभा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय
के छात्र छात्राओं ने विवेकानंद सभागार में मूल्य और सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम में अंगीकृत प्रार्थना सभा आयोजित की। अध्यक्षता विज्ञान और पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी ने की।
प्रार्थना सभा कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या दायिनी मां सरस्वती जी का पूजन और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। बी एड प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने ॐ का उच्चारण, सरस्वती वंदना एवम कुलगीत प्रस्तुत किया। मालती मेहता ने श्रीमद भगवद्गीता के प्रेरक विचार व्यक्त किया। बी लिव के अर्पण सेन ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े प्रसंग साझा किए। बी एड की निकिता द्विवेदी ने एकल गीत प्रस्तुत किया। निधि , निकिता, मालती, नेहा, वंदना, आकांछा, संध्या ,दीक्षा, अंशिका, गौरव, शिवाकांत, अनिल, अभिषेक, पुष्पराज, अखिलेश, शिवम ,मुकेश, शैलेंद्र आदि छात्र छात्राओ ने प्रेरक गायन प्रस्तुत किया। उपकुलसचिव अकादमी डॉ साधना चौरसिया ने मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर विज्ञान और पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी के दिए गए उद्बोधन के बाद डॉ आर के पांडेय समन्वयक प्रार्थना सभा ने आवश्यक सूचनाएं प्रस्तुत किया। रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम के सामूहिक भजन के साथ प्रार्थना सभा का समापन हुआ। इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *