कोतवाल ने की व्यापारियों अभद्रता और गाली गलौज।आक्रोशित व्यापारियों द्वारा सड़क पर लगा दिया गया जाम
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट सीमा क्षेत्र एमपी यूपी बार्डर स्थित निर्मोही अखाड़ा तिराहे के पास भादों मास की सोमवती अमावस्या मेला को लेकर सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किए जाने के दौरान शहर कोतवाल कर्वी द्वारा व्यापारियों के साथ की गई अभद्रता और गाली गलौज करने के विरोध में रामघाट चित्रकूट यूपी के व्यापारियों द्वारा मुख्य मार्ग पर बेरिकेटिंग लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया।जाम लगाने के बाद व्यापारी महिला – पुरुष मुख्य सड़क मार्ग पर ही बैठ गए। और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों द्वारा जब व्यापारियों को सड़क मार्ग से हटाने का प्रयास किया गया,तब पुलिस और व्यापारियों के बीच जमकर नोक झोंक भी हुई।इस पूरे घटना क्रम के दौरान घंटो सड़क पर जाम लगा रहा।और लोग परेशान होते रहे।काफी देर बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राज कमल द्वारा व्यापारियों को जांच का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया।तब जाकर स्थित सामान्य बन पाई।व्यापारी आशीष कुमार गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अमावस्या को लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा था,तभी शहर कोतवाल कर्वी द्वारा मौके पर आकर व्यापारियों के साथ गाली गलौज करते हुए दुकानों सामान को उठा उठाकर फेंक दिया गया।अक्रोशित व्यापारी आशीष द्वारा कहा गया कि हम व्यापारी लोग भी बड़े मेलों का इंतजार करते हैं,और केवल दो पैसा कमाने की गरज से उधार लेकर दुकानों में सामान भरते हैं।हम लोग तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए स्वयं ही सड़कों से सामान हटा लेते हैं।बावजूद इसके शहर कोतवाल द्वारा व्यापारियों के साथ गाली गलौज की गई,और दुकानों से सामान उठाकर फेंक दिया गया। सीओ सिटी द्वारा मौके पर आकर जांच का आश्वासन देते हुए कार्यवाही करने की बात कही गई है।अगर चार पांच दिन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है, तब उस स्थित मे हम लोग यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर घटना की शिकायत करते हुए जांच की मांग करेंगे। सीओ सिटी राज कमल द्वारा कहा गया कि अमावस्या मेला को लेकर नगर पालिका द्वारा सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही थी,जिसमे सहयोग के लिए थाना और चौकी का पुलिस बल भी मौजूद था।व्यापारियों द्वारा शहर कोतवाल के खिलाफ अभद्रता और गाली गलौज करने की शिकायत की गई है।जिसकी जांच की जा रही है।जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसके अनुरुप कार्यवाही की जाएगी।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश