Chitrakoot में भादों मास की सोमवती अमावस्या मेला पर्व पर व्यवस्थाओं हेतु प्रशासनिक बैठक का आयोजन
1 min read
चित्रकूट – भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में आगामी 2 सितंबर को पड़ रही भादों मास की सोमवती अमावस्या मेला पर्व पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद चित्रकूट स्थित सभागार में प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई।और मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।गौर तलब है कि भादों मास की सोमवती अमावस्या मेला पर्व पर लगभग 14 से 15 लाख श्रृद्धालु तीर्थ यात्रियों के चित्रकूट आने का अनुमान लगाया जा रहा है।जिसे दृष्टिगत रखते हुए वाहन पार्किंग स्थल चयन,पेयजल व्यवस्था,यातायात,विद्युत आपूर्ति और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।बैठक के बारे में एसडीएम मझगंवा जितेंद्र वर्मा और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर द्वारा जानकारी दी गई है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश