गायों के साथ पशु क्रूरता का व्यवहार, बहती नदी मे धकेला गया गायों को मरने के लिए
1 min read
सतना – गायों के साथ पशु क्रूरता का व्यवहार जिसमे बहती नदी में गायों को धकेला मरने के लिए यह घटना सतना जिले के रेगांव की बताई जा रही हैं
रैगांव के बम्होंर रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगो ने गायों को उफानती नदी में मरने के लिए ढकेल दिया और
वही खडे होकर तमाशा देखते रहे
, गाये उफनती नदी मे तड़पती रही और डूब गई, और मानवता शर्मसार होती रही l
अब देखना ये हैं की इस पशु क्रूरता को देखकर शासन प्रशासन क्या करवाई करते हैं और आपको बताते चले की जहां ये घटना घटी, इस रैगांव विधानसभा से भाजपा की प्रतिमा बागरी राज्यमंत्री हैं वो इस पशु क्रूरता पर उन लोगो पर क्या करवाई करती हैं।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश