राजमहल में उत्साह पूर्वक मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
1 min read
चित्रकूट – राजमहल नयागांव में विधिवधान एवं उत्साह पूर्वक गोपाल जू का जन्म उत्सव मनाया गया।राजपरिवार के द्वारा भगवान गोपाल जू को अभिषेक,मंजन कराया इस अवसर पर राज परिवार के लोगों ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर भोग लगाया साथ ही संध्या में संगीत का आयोजन के साथ सोहर गीत ,भजन संगीत पर सभी भक्तों ने जम कर गोपाल जू की भक्ति में झूमे उठे।



जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश