श्री राम की पावन कर्मस्थली चित्रकूट में हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाई जा रही है योगेश्वर श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी
1 min read
चित्रकूट – भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण के पावन जन्माष्टमी पर्व की आज पूरे देश में धूम है।भगवान श्री कृष्ण की पावन जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन में जहां आज धूमधाम से जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है,जिसका दर्शन करने के लिए देश विदेशों से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु भक्त पहुंचे हुए हैं,तो वहीं भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम के विभिन्न मठ मंदिरों में भी योगेश्वर श्रीकृष्ण का प्रकटोत्सव पर्व जन्माष्टमी पूरे श्रृद्धा,भक्ति और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है।जिसका दर्शन पूजन करने के लिए दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रृद्धालु भक्त चित्रकूट धाम पहुंचे हुए हैं।चित्रकूट धाम कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित प्राचीन बिहारी जी मंदिर में भगवान श्री बांके बिहारी जी का दर्शन पूजन करने के लिए श्रृद्धालु भक्तों का तांता लगा हुआ है।बिहारी जी मंदिर के पुजारी सोनू दुबे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मंदिर में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है।और वर्षों से हर्षोल्लास पूर्वक मनाते चले आ रहे हैं।चित्रकूट धाम में केवल यही मंदिर है जहां भगवान श्री बांके बिहारी जी युगल स्वरुप में विराजमान हैं।जन्माष्टमी पर्व पर श्रृद्धालु भक्त दूर दूर से अपनी मनोकामनाएं लेकर बिहारी जी के चरणों में आ रहे हैं,और भगवान श्री बांके बिहारी जी सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।जो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि चित्रकूट श्री राम मय हैं लेकिन यहां बांके बिहारी जी भी विराजमान हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश