Sivar line का कार्य कर रहे पोकलैंड की चपेट में आया ऑटो, बाल – बाल बचे यात्री
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत कामता नाथ बाईपास मार्ग में सीवर लाइन का कार्य कर रहे पोकलैंड की चपेट में सवारियों से भरा ऑटो आ गया यह घटना तब हो गई जब पोकलैंड जैसे ही आगे बढ़ा तभी अचानक ऑटो up – 96 T 0283 निकला और पोकलैंड बिजली की तार बचाने के लिए ट्राली को नीचे किया तभी वह ऑटो में जा रखा गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोटे नही आई मौके में चित्रकूट पुलिस पहुंच कर दोनो चालकों को थाने ले जाया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश