Satna जिले में नशीली दवाओं की तस्करी के तीन आरोपियों पर 20-20 हजार रूपये का ईनाम घोषित
1 min readसतना – पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा द्वारा बताया गया कि सतना जिले के थाना सिंहपुर अंतर्गत धारा 8 (बी), 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 ड्रग्स अधिनियम में फरार 3 आरोपियों के अपराध की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी अमित गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता, आशीष गौतम पिता राजाभइया गौतम दोनों निवासी रैगांव थाना सिंहपुर तथा बादल सिंह पिता रमेश कुमार सिंह निवासी जमुना थाना रामपुर बघेलान जिला सतना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा पूर्व में प्रत्येक आरोपी पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। ईनाम की घोषणा के बाद भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए साकेत प्रकाश पाण्डेय पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा द्वारा फरार आरोपियों को गिरफ्तार कराने, पता साजी में सहयोग प्रदान करने या किसी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि बढाते हुए प्रत्येक आरोपी पर 20-20 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश