Gramodaya University ने अनेक गांवों में हर घर तिरंगा रैली निकाली
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के निर्देश पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अँतर्गत समाज कार्य के विद्यार्थियों के व्दारा आज ग्राम मोहकमगढ,पडहा,सुराँगी एवं इन्द्रा नगर मे आँगनवाड़ी एवं स्कूलों के सहयोग से तिरंगा यात्रा निकाली।कार्यक्रम का संयोजन डा.विनोद शँकर सिंह एवं डाक्टर अजय आर.चौरे ने संयुक्त रूप से किया।
तिरंगा यात्रा गांव के प्रत्येक गली से होते हुए पुनः प्रारंभ स्थल पहुंची, जहां व्याख्यान हुआ और हर घर तिरंगा यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए विचार व्यक्त किए गए।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश