Chitrakoot के स्फटिक शिला में रामरसिक के संस्थापक को मिल रही धमकी
1 min readचित्रकूट – भगवान राम की धर्मनगरी चित्रकूट के दर्शनीय स्थल स्फटिक शिला में रामरसिक के संस्थापक डॉ. कमल शर्मा के द्वारा छाछ मठ्ठा, चाय का स्टॉल काफी लंबे समय से लगाया जा रहा है जो देश के प्रधानमंत्री स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम से प्रेणा लेकर शुरू किया है जिसका उद्देश तीर्थ यात्रियों को शुद्ध खान पान जैसे छाछ, लस्सी, चाय इत्यादि उपलब्ध कराना है लेकिन कुछ समय से स्थानीय लोगो के द्वारा परेशान किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है की हम तुम्हारी स्टॉल यहां से अलग करा देंगे। रामरसिक स्टॉल के बगल में ही स्थानीय लोगों ने एक नया स्टॉल लगा लिया और अपने यहां से कचरा रामसिक के सामने फेंक दिया जाता है और मना करने पर लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाते हैं जिसकी शिकायत भी चित्रकूट थाने में की जा चुकी जहां पुलिस के द्वारा बांस का टट्टा लगाने को कहा गया की अपनी अपनी दुकान का कचरा अपनी ही डस्टबिन में डालें लेकिन नगर परिषद ने उसको अतिक्रमण बताकर हटवा दिया जबकि रामरसिक के पास लाइसेंस हैं तो वहीं नगर परिषद का मानना है की चित्रकूट में सिर्फ चित्रकूट के लोग हो दुकान लगा सकते हैं बाहर के नहीं।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश