March 20, 2025

15 August के दिन विद्यालयों में बनेगा विशेष भोज, जारी हुआ आदेश

1 min read
Spread the love

सतना – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2024 को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत लक्षित समस्त शालाओं के विद्यार्थियों को पीएम पोषण के अंतर्गत “विशेष भोज” में सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। इस तथ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि भोजन स्वच्छतापूर्ण तरीके से, शुद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण हो। संबंधित प्रधानाध्यापक ,शाला के नोडल शिक्षक को यह दायित्व सौंपा गया है कि वे अपनी निगरानी में सामग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार कराएं। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक शाला हेतु निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन व माताओं द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जावे तथा विशेष भोज में सहभागी हों।

विशेष भोज हेतु भोजन पकाने की लागत राशि के आकलन में लाभान्वित विद्यार्थियों के साथ-साथ विशेष भोज ग्रहण करने वाले समस्त अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन, माताऐं एवं जन-प्रतिनिधियों की संख्या का भी समावेश किया जा सकता है। विशेष भोज हेतु जन सहयोग एवं जनभागीदारी लिया जाना भी श्रेयस्कर होगा। परिषद् के संदर्भित पत्र दिनांक 14.06.2022 से तिथि भोज संबंधी निर्देश जारी किये गये है, इसके अनुरूप भी जनसहयोग की व्यवस्था की जा सकती है। इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिकों को भी विशेष भोज में आमंत्रित किये जाने को भी पत्र में कहा गया है।
उक्त आयोजन के अवसर पर जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जिले की किसी भी शाला में जाकर पीएम पोषण के अंतर्गत विशेष भोज में सहभागी होंगे और विद्यार्थियों के साथ भोजन भी ग्रहण करें। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मान. मुख्य अतिथि को भी जिला कलेक्टर द्वारा विशेष भोज में सम्मिलित होने हेतु अनुरोध किया जाये।

समस्त लक्षित शालाओं में 15 अगस्त, 2024 को पीएम पोषण के अंतर्गत अनिवार्यतः “विशेष भोज” के आयोजन संबंधी समुचित निर्देश जारी करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जनशिक्षा केन्द्र के प्रभारी को इस आयोजन की मॉनीटरिंग का दायित्व सौंपा जाएगा समारोह में विद्यार्थियों की अधिक संख्या होने के फलस्वरूप भोजन प्रदाय करने की व्यवस्था में प्रत्येक स्तर पर समुचित साफ-सफाई व अन्य सावधानियां बरती जाए।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *