अवैध पशु एवं अवैध शराब तस्करी करने में एक और नाम आया सुर्खिया में अय्या का
1 min readसतना – विगत कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने गौवंशो के तस्करी के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन सतना जिले में मुख्यमंत्री के निर्देश का कुछ खास असर नहीं है, पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं
पशु तस्करी का यह काला कारोबार आम जनता के लिए नासूर बनता जा रहा है लगातार पशु तस्करी हो रही है लेकिन इसे रोक पाने में जिला प्रशासन निष्क्रय साबित हो रहा है आए दिन पशु तस्कर पकड़े जा रहे हैं ज्यादातर देखा गया है कि पशु तस्कर पकड़ने के पहले ही गाड़ी छोड़कर भाग जाते हैं पुलिस प्रशासन इस दिखावे को कार्रवाई करके मामले को रफा दफा कर दिया जाता है शहर में कई उत्तर प्रदेश से आए नामचीन पशु तस्कर हैं इसके द्वारा लगातार पुलिस के नाक के नीचे से पशु तस्करी की जा रही है लेकिन पुलिस रोक पाने में लगातार नाकाम हो रही है आख़िर क्यूं..?
शहडोल, कटनी, जबलपुर, से लोड हो कर मैहर उचेहरा नागौद, सिंगपुर, और सतना कोठी बाईपास के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश बॉर्डर पहुचाई जाति है,
पुलिस की इस और थोड़ी सी नजर तोड़ सकती है इस बड़े रैकेट की कमर हालांकि इस मामले में कई है ऐसे चेहरे नाम समेत पूरी जानकारी जल्दी ही आप सबके सामने उजागर की जाएगी !
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश