एक पहल महिलाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने की ओर
1 min read
चित्रकूट- परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी द्वारा संस्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट अंतर्गत संचालित विश्व ख्याति प्राप्त श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए एक पहल शुरू की है। आपको बता दे कि वैसे तो सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट अंतर्गत संचालित महिला समिति महिलाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए 25 वर्षो से काम कर रही जिसकी अध्यक्षा ऊषा जैन है।वही ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बी के जैन ने एक नेत्र सहयोगी कर्मी संबंधी आधुनिक पाठशाला के उद्घाटन मौके पर बताते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से सदगुरू नेत्र चिकितलाय ने ग्रामीण और वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल में एक महत्वपूर्ण प्रगति की है। महिलाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने कि दिशा में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय और मिशन फॉर विज़न और वेन गिविंग फाउंडेशन मिलजुलकर काम कर रहे है। और महिलाओं को सहयोगी नेत्र संबंधी कर्मी पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण देने का काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए मिशन फॉर विज़न के समर्थन से दो आधुनिक कक्षाएं शुरू की गई है जिनका उद्घाटन आज किया गया है। इस समारोह में मिशन फॉर विज़न के फ्रैंकलिन डैनियल और उनकी सहयोगी सुश्री रुतुल शाह उपस्थित रहे। डॉ. बी.के. जैन ने मिशन फॉर विज़न की पूरी टीम और सीईओ एलिजाबेथ कुरियन के अटूट समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश