Kamtanath परिक्रमा मार्ग में हटाया गया अतिक्रमण
1 min read
चित्रकूट – परिक्रमा मार्ग में नगर परिषद अतिक्रमण प्रभारी की देखरेख में हटाया गया अतिक्रमण।एमपी सीमा क्षेत्र स्थित राम मोहल्ला से साक्षी गोपाल और पीली कोठी से राम मोहल्ला तक की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही।परिक्रमा मार्ग को अतिक्रमित करने वाले दुकानदारों की जप्त की गई सामग्री। जुर्माना देने के बाद छोड़ी जाएगी जप्त की गई सामग्री।अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे राजस्व, पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी।लेकिन बड़ा सवाल,आज हटाया गया – कल पुनः हो जाएगा परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण।दुकानदारों में नहीं है नगर परिषद की कार्यवाही का खौफ।परिक्रमा मार्ग में लगातार होते रहनी चाहिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही।जिससे कि तीर्थ यात्रियों के लिए सुगम बनाया जा सके परिक्रमा मार्ग।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश