ग्राम पंचायत खोखम कोटा बना शराब खाना कोटेदार आज कोटे के अन्दर मना रहा सन्डे की पार्टी
1 min read
सतना – रामपुर बघेलान के ग्राम पंचायत खोखम के महेश सिंह S/0 दलकेश्वर सिंह सेल्समैन खोखम खोखम में गल्ला बाटने की जगह कोटा को शराब खाना बना लिया है अपने कुछ साथियो के साथ कोटे के अन्दर बैठकर मना रहा सन्डे की पार्टी,वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेल्समैन महेश सिंह अपने तीन चार शराबी दोस्तो के साथ शराब पार्टी कर रहे है अब देखना ऐ है की इस कोटे दार पर अधिकारी क्या उचित कार्यवाही करते है या फिर शराब पिने की आजादी देकर छोड देंगे l इस कोटेदार पर इससे पहले भी लोगो को राशन ना देने का आरोप भी लग चूका है लेकिन इस कोटेदार पर कोई कार्यवाही नहीं हुई आखिर क्यो?
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश