Chitrakoot में 12 दिवसीय जल गंगा संवर्धन अभियान का रंगारंग समापन
1 min read
चित्रकूट – भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य नगर परिषद अधिकारी विशाल सिंह के नेतृत्व में 5 जून से 16 जून तक चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान का रविवार गंगा दशहरा की शाम को मंदाकिनी नदी के भरत घाट स्थित आरती स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए समापन हो गया।12 दिवसीय जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चित्रकूट क्षेत्रांतर गत विभिन्न तालाबों में सफाई अभियान चलाया जाकर जल संवर्धन का मार्ग प्रशस्त किया गया।साथ ही गंगा दशहरा समापन दिवस के अवसर पर मंदाकिनी नदी भरत घाट पर दीप प्रज्वलन,भक्ति गायन के मंदाकिनी गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया गया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश