May 18, 2025

Cheef minister के तौर पर नायडू का 12 जून को चौथी बार होगा शपथ ग्रहण

1 min read
Spread the love

अमरावती- चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण समारोह अमरावती में हो सकता है, जो आंध्र प्रदेश की नामित राजधानी है। नायडू आंध्र प्रदेश के चौथी बार सीएम बनने वाले हैं। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर 12 जून को शपथ ले सकते हैं। पहले नायडू को 9 जून को ही शपथ लेना था परन्तु नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर 8 जून को होने वाले शपथ ग्रहण की वजह से ऐसा हो रहा है।

आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में टीडीपी को 135 सीटों पर जीत मिली है। राज्य में विधानसभा की 175 सीटें हैं, जिसमें 88 सीटों हासिल होने पर बहुमत मिल जाता है। हालांकि, इस बार टीडीपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत से ज्यादा सीटें हासिल की हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी लोकसभा चुनाव के साथ ही आए हैं। टीडीपी ने 16 लोकसभा सीटों पर भी जीत हासिल की है। टीडीपी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए गठबंधन का हिस्सा भी है।

90 के दशक के अंत में नायडू ने केंद्र सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा गठित पहली एनडीए सरकार को टीडीपी ने बाहर से समर्थन दिया था।

भारत विमर्श भोपाल मप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *