विद्यालयों के खुलने का समय को लेकर आदेश जारी
1 min read
सतना – मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश कमांक/एफ 44-04/2027 /20-2 भोपाल दिनांक 03.06.2024 के निर्देशानुसार जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी एवं तापमान में वृद्धि से शिक्षकीय अमले को बचाव हेतु शासकीय शालाओं का समय प्रातः 07:30 से अपरान्ह 01:30 बजे (06 घंटे) तक नियत किया जाता है।
इस अवधि में आयोजित की जानें वाली परीक्षाओं का समय पूर्वत समय सारणी अनुसार संचालित होंगी एवं परीक्षा कार्य में लगे हुए शिक्षक परीक्षा कार्य संचालित करायेंगे। उक्त आदेश 15.06.2024 तक प्रभावशील होगा।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश