CISF की महिला कॉन्सटेबल ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मारा थप्पड़
1 min read
चंडीगढ़- बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला कॉन्सटेबल ने बदसलूकी की। इस मामले को लेकर कंगना की तरफ से शिकायत दर्ज करवायी गयी है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सीआईएसएफ कर्मी का नाम कुलविंदर कौर है। उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कहा है कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना के बयान से वो आहत थी। उसने कहा है कि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर गलत बयान दिया था। जिस कारण उसने कंगना के साथ बदसलूकी की है।
सीआईएसएफ की महिला कॉस्टेबल सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है और पंजाब के स्थानीय किसान नेता शेर सिंह की बहन है। अधिकारियों ने बताया है कि महिला सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। विभागीय जांच की शुरुआत कर दी गयी है। कंगना के विमान में सवार होने से पहले हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान सीआईएसएफ सिपाही ने कथित रूप से अभिनेत्री को थप्पड़ मारा।
भारत विमर्श भोपाल मप्र